
उत्तर प्रदेश। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए टोल टैक्स फ्री करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि जब सरकार मनोरंजन के लिए फिल्मों पर टैक्स फ्री कर सकती है, तो दूर-दूर से सफर करके आ रहे श्रद्धालुओं के लिए टोल टैक्स फ्री नहीं कर सकते।
अखिलेश ने की टोल टैक्स फ्री करने की मांग
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को फिरोजाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप मनोरंजन के लिए फिल्मों पर टैक्स फ्री कर सकते हो, तो पुण्य कमाने महाकुंभ जा रहे यात्रियों को भी टोल टैक्स में छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि दूर-दराज राज्यों से कई लोग रोज महाकुंभ में स्नान करने आ रहे हैं। रास्ते में बहुत से टोल प्लाजा पड़ते हैं। ऐसे में महाकुंभ को देखते हुए सरकार को टोल टैक्स कर देना चाहिए।
सरकार महाकुंभ में हुई मौत का आंकड़ा छिपा रही
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वालों की करोड़ों में संख्या बता रहे हैं, लेकिन जान कितनी गई, कितने लोग लापता हैं, वो नहीं बता पा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि लोग पुण्य कमाने आए थे, लेकिन अपनों के शव लेकर जा रहे हैं। जब सरकार ने 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का बोल ही दिया है तो मौतों का आकंड़ा क्यों छिपाया जा रहा है।
मिल्कीपुर चुनाव में गड़बड़ी की गई- अखिलेश
अखिलेश ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर भी कहा कि भाजपा पता नहीं क्यों मिल्कीपुर पर जीत को आयोध्या की हार का बदला बताने में लगी हुई है। इस चुनाव में भी कई सारी गड़बड़ियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या की हार और मिल्कीपुर की जीत कभी समान नहीं हो सकती। अयोध्या की हार, हमेशा अयोध्या की हार रहेगी।
3 Comments