ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल जिले में 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल हुई आड़ी

भोपाल। भोपाल जिले में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 20 हजार हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल आड़ी हो गई है। राजस्व अमले ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्र में फसलों का सर्वे शुरू कर दिया है। इससे पहले 7 मार्च को हुई तेज बारिश से 25 फीसदी फसलें खराब हो गई थीं।

शनिवार रात हुई ओलावृष्टि से हुजूर तहसील के 3 दर्जन से अधिक गांवों में गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। सहायक कृषि संचालक भोपाल सुमन प्रसाद ने बताया कि भोपाल जिल में हाल में तेज बारिश बारिश और ओलावृष्टि से 10 से 20 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल आड़ी होने की सूचना है। जिन खेतों में फसलें प्रभावित हुईं, उसके दाने पर असर होगा। कुछ दाना पतला हो सकता है और कुछ चमक विहीन।

प्रभावित गांव

नवीबाग, लांबाखेड़ा, पुरामबाभन, जगदीशपुर, अरवलिया, अचारपुरा, केवलखेड़ी, श्यामपुर, पिपिलिया पेंदे खां, सूखी सेवनिया, मुगालिया छाप, बरखेड़ा नाथू, सिंकदराबाद, कोड़िया, लखापुर, टीलाखेड़ी, खजूरी, ईंटखेड़ी छाप, कजलार, बरझेड़ी, अमला, सरवर, नीलबड़, रातीबड़ सहित हुजूर क्षेत्र के कई गांव।

50 एकड़ में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार थी। बारिश से फसलें आड़ी हो गई हैं। आधी से ज्यादा फसल चौपट हो गई है। नुकसान ज्यादा होने की आशंका है। – विनोद पाटीदार, किसान मुगालिया छाप,

गेहूं की आधी फसल कटकर खलियान में रखी है। तेज बारिश से खेत में खड़ी फसल और खलियान में पड़े अनाज को भारी नुकसान हुआ है। – मनोहर गौर, किसान, कोड़िया

जिले में कुछ जगह 5, कुछ जगह 10 और कुछ जगहों पर 20 फीसदी तक फसल प्रभावित हुई है। 25 फीसदी से ज्यादा फसलें खराब होने पर मुआवजा दिया जाता है। फ

सल सर्वे के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नुकसान की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी। – अविनाश लवानिया, कलेक्टर भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button