राष्ट्रीय

डेढ़ घंटे के बाद WhatsApp Returns: दोपहर 12:30 बजे डाउन हुआ था मैसेंजर… 96 मिनट बाद शुरू, आने लगे मैसेज

दुनिया के कई देशों में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप की सर्विसेस मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे डाउन रही। जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप ने दोपहर 12.30 बजे काम करना बंद किया था। लगभग डेढ़ घंटे डाउन रहने के बाद फिर से काम करने लगा है। ज्यादातर लोग इसको एक्सेस कर पा रहे हैं। लोग अब WhatsApp पर मैसेज सेंड और रिसीव कर पा रहे हैं।

कई यूजर्स ने मेटा-ओन्ड WhatsApp सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत की थी। बता दें कि दोपहर 12.30 बजे वॉट्सऐप की सेवाएं ठप हो गईं थीं। वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही थी। दुनियाभर में वॉट्सऐप के 2 अरब से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं।

ट्विटर पर मीम्स हो रहे वायरल

WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा था। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे। लोग ट्विटर पर मीम शेयर कर इसका मजाक उड़ा रहे थे। जबकि कई लोग टेलीग्राम और सिग्नल को इससे बेहतर बता कर उस पर शिफ्ट करने के लिए कह रहे थे।

सर्वर हुआ क्रैश!

ट्विटर पर कई यूजर्स कह रहे हैं सर्वर क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा हुआ। वहीं मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने वॉट्सऐप ठप होने को लेकर बयान जारी कर कहा था कि, हमें पता है कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए वॉट्सऐप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

बता दें कि हाल ही में वॉट्सऐप ने ऑफिशियली घोषणा की थी कि 25 अक्टूबर से वॉट्सऐप कई स्मार्टफोन में अपना सपोर्ट बंद कर देगा। इन फोन में Apple जैसी बड़ी कंपनी भी शामिल हैं। इसके बाद वॉट्सऐप पर ये डाउन देखने को मिला।

कई राज्यों में वॉट्सऐप डाउन

राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में वॉट्सऐप सर्वर डाउन हो गया था। कई यूजर्स ने मेटा-ओन्ड WhatsApp सर्विस में डिसरप्शन की शिकायत कर रहे थे। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की थी।

विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का क्या कहना है?

वॉट्सऐप के बंद होने को लेकर सैटेलाइट फंक्शनिंग पर किरणों के प्रभाव के बारे में जब हमने भोपाल के क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक साकेत जी से बात की तो उनका कहना है कि, लोड की वजह से भी वॉट्सऐप का सर्वर डाउन हो सकता है, लेकिन सूर्य ग्रहण के चलते इस तरह का कोई असर देखने को नहीं मिलता है।

एक साल पहले 6 घंटे बंद रही थी सर्विस

ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है। इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है। पिछले साल फेसबुक सर्वर में खराबी आने की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था। बता दें कि, 4 अक्टूबर, 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे, जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। दुनियाभर में फेसबुक के 2.85 अरब मंथली एक्टिव यूजर हैं। वहीं वॉट्सऐप के 2 अरब और इंस्टाग्राम के 1.38 अरब यूजर हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button