गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Whatsapp का नया फीचर, अब सेंड होंगे 60 सेकंड के शॉर्ट वीडियो; बदलेगा चैटिंग का अंदाज

मेटा का पॉपुलर प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को लेकर अपडेट करता रहता है। नया अपडेट वॉट्सऐप के एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए आ रहा है। फिलहाल, ये फीचर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के एंड्रायड और iOS बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। यूजर्स 60 सेकेंड की शॉर्ट वीडियो सेंड कर पाएंगे। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपको भी जानना चाहिए।

कहां से आई जानकारी ?

दरअसल, वॉट्सऐप के अपडेट को लेकर जानकारी देने वाली वेबसाइट WabetaInfo की एक रिपोर्ट में वॉट्सऐप के नए फीचर की जानकारी दी गई है। WabetaInfo के मुताबिक, ये फीचर अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स को मिला है। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कंपनी ने वीडियो मैसेज फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

आ गया नया फीचर!

वॉट्सऐप के वीडियो मैसेज फीचर से यूजर्स एक शॉर्ट वीडियो सेंड कर सकेंगे। जिसकी अधिकतम ड्यूरेशन 60 सेकंड तक की हो सकती है।

Text, Audio मैलेज फीचर पहले से

मौजूदा समय में टेक्सट मैसेज, ऑडियो मैसेज का फीचर पहले से मौजूद है। लेकिन, वॉट्सऐप लंबे समय से वीडियो मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। अब इस फीचर को लेटेस्ट बीटा वर्जन में कुछ यूजर्स को दिया है।

कम्यूनिकेशन होगा बेहतर

शॉर्ट वीडियो मैसेज की मदद से मैसेजिंग ऐप बेहतर कम्यूनिकेशन देना चाहता है। दरअसल, कई यूजर्स शॉर्ट वीडियो के माध्यम से कम्यूनिकेट करना चाहते हैं। अभी यह फीचर लेटेस्ट बीटा वर्जन में नजर आया है।

कैसे काम करेगा नया फीचर ?

मैसेज वीडियो को सेंड करना सिंपल और फास्ट होगा। इसके लिए चैट में माइक आइकन की तरह कैमरा आइकन दिया जा सकता है, जिस पर क्लिक करके मैसेज सेंड किया जा सकेगा।

कौन-से यूजर्स कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल ?

इस फीचर का इस्तेमाल शुरुआती फेज में केवल वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स ही कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म के बीटा यूजर्स iOS 23.12.0.71 अपडेट और Android 2.23.13.4 अपडेट के साथ फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट को इन्स्टॉल करने के बाद इस फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button