अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

वॉट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर रात 9.20 पर पूरी दुनिया में हुआ डाउन, लोगों ने कहा ये साइबर अटैक है

इतिहास में पहली बार 3 घंटे से भी ज्यादा देर के लिए सर्वर डाउन

दुनिया के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के अचानक ठप्प हो जाने से यूजर्स बुरी तरह परेशान हो गए। शुरुआत में लोगों को लगा कि उनके फोन का नेट नहीं चल रहा है, पर कुछ देर बाद समझ आ गया कि वॉट्सएप के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी काम करना बंद कर दिया है। ये पहला मौका है जब ये तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इतने लंबे समय के लिए डाउन रहे हों। ट्विटर पर इसे साइबर हमला बताया जा रहा है।

वॉट्सएप-फेसबुक ने जारी किया बयान

वॉट्सएप ने भारतीय समय अनुसार रात 9.46 पर ट्विटर हैंडल पर बयान जारी किया। इसमें लिखा था, हम जानते हैं कि हमारे बहुत से यूजर्स को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, हम इसपर काम कर रहे हैं और जल्द ही सबकुछ ठीक होगा। हम यहां जल्द ही आपको सारे अपडेट देंगे। संयम बरतने के लिए धन्यवाद। वहीं फेसबुक ने भी कुछ ऐसा ही बयान जारी किया, जिसपर लोग चुटकी लेते नजर आए, तो कुछ ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ काम में होने वाले नुकसान का जिक्र किया।

ट्विटर पर शिकायतों की भरमार

इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बंद हो जाने पर यूजर्स शिकायत करने के लिए ट्विटर पर पहुंचे जहां आधे घंटे में हजारों ट्वीट किए गए। रात 12.30 बजे तक वॉट्सएप के ट्वीट को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्विट और 2 लाख 45 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं खबर को आखिरी बार अपडेट किए जाने तक (रात 12.33 बजे) तीनों प्लेटफॉर्म्स बंद रहे।

 

दुनियाभर में लोगों को नुकसान का अनुमान

पूरी दुनिया में इन तीनों प्लेटफॉर्म्स पर लोग तरह-तरह से निर्भर हैं। खासतौर पर वॉट्सएप को कम्युनिकेशन के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में इतने लंबे समय तक इसके ठप्प होने से पूरी दुनिया में लोगों को कई तरह के नुकसान होने का अनुमान है।

साइबर हमले की आशंका?

इतने लंबे समय तक तीनों प्लेटफॉर्म्स के ठप्प रहने की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैली। इस डाउन टाइम के बाद लोगों ने ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्वीट किए और आशंका जताई कि ये कहीं न कहीं साइबर हमला है, इस बात को और बल तब मिला जब न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि फेसबुक हेड क्वार्टर का इंटरनल कम्युनिकेशन सिस्टम भी फेल हो गया है। वहां के वर्कर्स किसी भी तरह का काम करने में असमर्थ हैं।

6 महीने पहले हुआ था सबसे बड़ा डाउन टाइम

इससे पहले फेसबुक और वॉट्सएप करीब 45 मिनट के लिए डाउन हुआ था। 6 महीने पहले हुआ ये डाउन टाइम सबसे लंबा था, पर इस बार के डाउन टाइम ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ लोगों के मन में कई तरह के सवाल पैदा कर दिए हैं।

 

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button