Pig Butchering Scam: यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आप सावधान हो जाए। सरकार ने एक नए ऑनलाइन स्कैम ‘पिग बुचरिंग स्कैम’ को लेकर अलर्ट जारी किया है। ये स्कैम मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को निशाना बना रहा है। इस स्कैम में पहले स्कैमर्स आपका विश्वास जीतते हैं और फिर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने के लिए आपको मजबूर करते हैं।
‘इन्वेस्टमेंट स्कैम’ को लेकर सरकार का अलर्ट
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक वार्षिक रिपोर्ट जारी किया, जिसमें में पिग बुचरिंग स्कैम का उल्लेख किया गया है। इसके अनुसार इसे ‘इन्वेस्टमेंट स्कैम’ भी कहा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्कैम का एक तरीका है जिसमें ठग पहले पीड़ित का विश्वास जीतते हैं और फिर उन्हें अधिक लाभ का लालच देकर फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने के लिए फंसाते हैं। यह स्कैम अक्सर विदेश से संचालित होता है। रिपोर्ट के मुताबिक स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए गूगल (Google) के विज्ञापन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कैसे होता है पिग बुचरिंग स्कैम?
सोशल मीडिया (जैसे WhatsApp, Facebook) या डेटिंग ऐप्स पर ठग दोस्ती या रिश्ते का नाटक करते हैं और हफ्तों या महीनों तक बात कर के आपका भरोसा जीतते हैं। इसके बाद, वे ‘लाभकारी इन्वेस्टमेंट’ जैसे क्रिप्टोकरेंसी या ट्रेडिंग का सुझाव देते हैं। शुरुआत में छोटे निवेश पर अच्छे रिटर्न दिखाकर पीड़ित को बड़े निवेश के लिए प्रेरित किया जाता है। जब पीड़ित अपना पैसा निकालने की कोशिश करता है, तो ठग बहाने बनाकर पैसा हड़प लेते हैं।
क्या है बचने का तरीका
- ऑनलाइन अजनबियों पर भरोसा न करें और गारंटीड रिटर्न के दावों से बचें।
- यह स्कैम विश्वास और भावनात्मक धोखे पर आधारित होता है, इसलिए इससे बचने के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
- सोशल मीडिया पर किसी भी ऐप को बिना जांचे ओपन न करें और न किसी भी अनजान के मैसेज का जवाब दें।