
मध्यप्रदेश के सागर जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया। बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- Indore : घायल शिवम से मिलने पहुंचे BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, भूसे गांव से बारात खैरी गांव गई थी। लौटते समय राहतगढ़-खुरई मार्ग पर बरोदिया नौनागिर के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खाई में गिर गई।

ये भी पढ़ें- Khargone : राम नवमी के दिन से लापता युवक का मिला शव, कर्फ्यू में ढील को लेकर जिला प्रशासन का ये फैसला
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
हादसे के समय बस में 30 लोग सवार थे। बता दें कि खुरई देहात थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।