ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, अब तक 15 की मौत : कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई बोगियां पलटीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां रंगापानी स्टेशन के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।  हादसे में अब तक 15  लोगों की मौत की खबर है, जबकि 60 घायल हैं। वहीं बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।  घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। रेलवे ने इस मामले  की जांच के लिए एक हाइ पॉवर कमेटी का गठन कर दिया है। गौरतलब है कि पिछले साल जून के महीने में ही ओडिशा के बालासोर में भी एक बड़ा रेल हादसा हुआ था।

अगरतला से सियालदह जा रही थी ट्रेन

हादसा सोमवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह करीब नौ बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं और हर तरफ चीख-पुकार मच गई। यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। हादसे में अब तक 5 से 7  लोगों की मौत की खबर है, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर जताया दुख

हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर अभी-अभी सदमे में हूं। हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दलों को बचाव, रिकवरी, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है।

हेल्प डेस्क नंबर जारी

इस घटना के बाद सियालदाह स्टेशन पर हेल्प डेस्क भी खोल दिया गया है। हेल्प डेस्क नंबर जारी किए गए हैं।

  • 033-23508794
  • 033-23833326

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए हेल्पलाइन नबंर

  • 03612731621
  • 03612731622
  • 03612731623

एलएमजी हेल्पलाइन नंबर

  • 03674263958
  • 03674263831
  • 03674263120
  • 03674263126
  • 03674263858

2 जून को पंजाब में हुआ था हादसा

2 जून को सुबह करीब 4 बजे पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में दो मालगाड़ियां टकरा गई थीं। इनमें से एक का इंजन पलट गया और बगल वाले ट्रैक से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया। हादसे में मालगाड़ी के 2 लोको पायलट घायल हुए, जिन्हें पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर किया गया था। यह बीते साल ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे जैसा ही था।

ये भी पढ़ें- पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला : दो मालगाड़ियों की हुई टक्कर, बोगियां ऊपर चढ़ीं… तीसरी गाड़ी को भी चपेट में लिया; बालासोर जैसी घटना टली

संबंधित खबरें...

Back to top button