ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में कोयला खदान में विस्फोट, 7 लोगों की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को कोयला खदान में विस्फोट हो गया। इस धमाके में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। खदान के अंदर और भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भदुलिया ब्लॉक की एक कोयला खदान में हुई। पहले खदान के अंदर से पांच शव बरामद किए गए। बाद में दो और मौतों की सूचना मिली।

विस्फोट का कारण ?

पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब गंगारामचक और गंगारामचक-भदुलिया कोयला खदानों में विस्फोट करने के लिए डेटोनेटर ले जाए जा रहे थे। यह घटना कोयला ब्लॉक के ‘डंप यार्ड’ में हुई। विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। विस्फोट में मारे गए लोग खदान का संचालन कर रही एजेंसी के कर्मचारी थे।

पश्चिम बंगाल सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी डब्ल्यूबीपीडीसीएल के पास पांच बिजली संयंत्र हैं और इनकी स्थापित क्षमता 4,265 मेगावाट है। चालू वित्त वर्ष में, अतिरिक्त 660 मेगावाट तापीय क्षमता बढ़ाए जाने की संभावना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button