ताजा खबरराष्ट्रीय

West Bengal Lok Sabha Election 2024 : चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने बंगाल में चुनावी लय बिगाड़ी, 48 मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त

कोलकाता। चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ ने पश्चिम बंगाल में चुनावी लय की बिगाड़ दी है। चुनाव प्रबंधकों के गणित को काफी हद तक बाधित कर दिया है। 1 जून को राज्य की 9 लोकसभा सीटों के लिए सातवें और अंतिम चरण मतदान होना है। राजनीतिज्ञों को इस समय समझ में नहीं आ रहा है कि मतदाताओं को कैसे लुभाया जाए। लगभग 48 घंटों की लगातार बारिश के बाद आखिरकार मौसम साफ हो गया है। राजनेताओं को अगले 5 वर्षों के लिए आम लोगों से आशीर्वाद प्राप्त करने की अनुमति दे दी है।

48 मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त

दरअसल, कोलकाता एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया कि चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 2 परगना जिलों में स्थित 48 मतदान केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण आगामी एक जून को होने वाले 7वें अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। आधिकारिक ने कहा, इनमें से अधिकांश मतदान केंद्र चक्रवात से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वे पानी में डूब गए हैं या अन्य प्रकार की क्षति हुई है। वहीं चुनाव आयोग ने जिले में अपने अधिकारियों को सभी जिलों में स्ट्रांगरूम की स्थिति की जांच करने का भी निर्देश दिया।

अंतिम चरण में राज्य की 9 सीटों पर होगी वोटिंग

बता दें कि राज्य में 8 सीटों के लिए छठे चरण में रिकॉर्ड लगभग 83 प्रतिशत मतदान हुआ था। अब सातवें चरण में शनिवार को 72 प्रतियोगियों में से 9 विजेताओं को चुनने के लिए 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अंतिम चरण में राज्य की जिन 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दूसरे नंबर के नेता अभिषेक बनर्जी की दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर सीट भी शामिल है।

TMC और BJP ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार

तृणमूल और भाजपा ने सभी 9 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 6 और इसके वामपंथी सहयोगी एआईएफबी, आरएसपी और कांग्रेस ने क्रमश: 1-1 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। मतदाता हालांकि, मुख्य रूप से दो प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यानी मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल और उनकी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बीच है।

बीजेपी को 30 सीटें जीतने का लक्ष्य

भाजपा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लक्ष्य के अनुसार, 30 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। डायमंड हार्बर के अलावा, 8 अन्य लोकसभा सीटें दम दम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर हैं। बारानगर विधानसभा सीट पर भी एक जून को उपचुनाव होना है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने सभी 9 सीटें जीती थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button