जबलपुरमध्य प्रदेश

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें… कटनी-बीना रेल खंड में जुड़ेगी तीसरी लाइन, रेलवे ने रद्द की 4 ट्रेनें

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के नरयावली स्टेशन के पास तीसरी रेललाइन कार्य को गति प्रदान करने के लिए अधोसंरचना कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खण्ड में तीसरी लाइन को जोड़ने नरियावली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किए जाने के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त, वहीं कुछ ट्रेनोंको परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया गया है।

ये 4 ट्रेनें निरस्त

  • गाड़ी संख्या – 11271 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या – 11272 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या – 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर तक निरस्त।
  • गाड़ी संख्या – 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर तक निरस्त।

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट

  • गाड़ी संख्या – 1465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26 सितंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 23 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी जबलपुर-कटनी चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी।
  • गाड़ी संख्या – 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर चलेगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button