ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पीठ और पैर में आई चोट

सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की मंगलवार दोपहर को खराब मौसम के चलते सिलीगुड़ी के पास सेवोके हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी को पीठ और पैर में चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैं सुरक्षित हूं : ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद ममता बनर्जी बागडोगरा हवाईअड्डे जा रही थीं। तभी बैकुंठपुर जंगल के ऊपर उड़ान भरते समय उनका हेलीकॉप्टर खराब मौसम की चपेट में आ गया। जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। ममता बनर्जी ने बताया कि वह सुरक्षित हैं।

खराब मौसम की चपेट में आया हेलीकॉप्टर

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं, तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया। यहां बहुत तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया। इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान 8 जुलाई को होगा।

ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली को अब ‘Y’ की जगह ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलेगी, जानें क्यों ममता सरकार ने लिया ये फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button