जबलपुरमध्य प्रदेश

मैहर में पहले गिरे… फिर संभले गृह मंत्री, मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की; देखें Video

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को सतना जिले के मैहर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान स्टेशन से बाहर आते समय प्लेटफॉर्म पर लगे पत्थरों से गृह मंत्री का पैर टकरा गया, जिससे उनके कदम लड़खड़ा गए। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें गिरने से बचा लिया।

मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

इसके बाद गृह मंत्री मां शारदा देवी के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मां शारदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के लीटर वाले बयान पर गृह मंत्री का तंज, जानें क्या कहा

कानून व्यवस्था का लिया जायजा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की। इसके साथ ही मैहर में पुलिस अफसरों के साथ बैठक की। कानून व्यवस्था और विभागीय कामकाज की समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश भी दिए।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस अफसरों के साथ बैठक की

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...