
इंदौर। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक विस्फोट मामले में फरार चल रहे मुख्य ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघनानी को आखिरकार इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी घटना के दिन से ही पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। वह इंदौर के राजेंद्र नगर स्थित ट्रेजर टाउनशिप में छिपा हुआ था। वहीं फैक्ट्री के मालिक और उनका बेटा पहले से गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
22 मजदूरों की मौत, ज्यादातर थे MP के निवासी
दरअसल, 1 अप्रैल को गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 22 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिनमें से अधिकांश मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद फैक्ट्री के मालिक दीपक मोहनाणी और उसके पिता खूबचंद मोहनाणी को गुजरात पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
घटना के बाद से फरार था ठेकेदार
मजदूरों की भर्ती करने वाला मुख्य ठेकेदार हरीश मेघनानी घटना के तुरंत बाद से फरार था। गुजरात पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान गुजरात पुलिस को इनपुट मिला कि हरीश इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके की ट्रेजर टाउनशिप में रह रहा है। इसके बाद गुजरात पुलिस ने तुरंत इंदौर पुलिस से संपर्क साधा।
गुजरात पुलिस ने राजेंद्र नगर थाने के थाना प्रभारी नीरज बिरथरे को पूरे मामले की जानकारी दी। फिर संयुक्त टीम ने ट्रेजर टाउनशिप में दबिश दी और हरीश मेघनानी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गुजरात ले जाया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
गंभीर आरोपों में घिरा है ठेकेदार
हरीश मेघनानी पर आरोप है कि उसने मजदूरों को अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री में काम पर लगाया था, जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।
One Comment