राष्ट्रीय

Weather Update : इन राज्यों में बारिश से राहत…लेकिन घने कोहरे के साथ बढ़ेगा सर्दी का सितम, MP में भी ठंड की वापसी

देश के विभिन्न राज्यों में अगले दो दिनों तक कंपकंपाती ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से आज से राहत मिल जाएगी लेकिन ठंड और कोहरा छाया रहेगा।

इन राज्यों में जारी रहेगा सर्दी का सितम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज तापमान में गिरावट आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक सर्दी सितम ढहाएगी। वहीं 6 फरवरी को पश्चिम हिमालयी क्षेत्रों में छिटपुट बारिश या बर्फबारी की काफी संभावनाएं हैं।

आज कहां कितना रह सकता है तापमान?

MP में ठंड की वापसी

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में भी बढ़ती ठंड ने लोगों में कंपकंपी बढ़ा दी है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में दिख रहा है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है और प्रदेश के कई हिस्से एक बार फिर शीतलहर की चपेट में हैं। लगातार तापमान में हो रही गिरावट की वजह से ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में कोल्ड डे रहने की संभावना जताई की है।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन, धार, शाजापुर और ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने का अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के जकुरा में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

संबंधित खबरें...

Back to top button