
मकर संक्रांति खत्म होने के बाद भी सर्दी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं का दौर चल रहा है। ज्यादातर इलाके कोहरे की चपेट में हैं।
यहां रहेगा कोल्ड डे
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। इन राज्यों में आज और कल के लिए कोल्ड डे का अनुमान लगाया गया है। वहीं पहाड़ी राज्यों में भी भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगते क्षेत्रों पर अगले दो दिनों तक कोहरा भी देखने को मिलेगा।
यहां हो सकती है बारिश
- मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कुछ इलाकों में 22 जनवरी से दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।
- आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
- तमिलनाडु, केरल, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
राजस्थान में हो सकती है बारिश
राजस्थान में शाम होते ही ठंड अपना कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 21 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
कहां कितना रह सकता है तापमान
MP में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खरगोन में लगातार तीन से घने कोहरे ने शहर को अपने आगोश में ले रखा। मंगलवार को शहर में न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं भोपाल में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
बर्फबारी बढ़ाएगी ठंड का कहर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि, कश्मीर में इस बीच बर्फबारी की संभावना है, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है। यहां 21 व 22 जनवरी को बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
अगले 2 दिनों तक बर्फीली हावाओं से नहीं मिलेगी राहत
बिहार में बर्फीली हावाओं का कहर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 2 दिनों तक इन हवाओं से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।
पंजाब में इस दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पूरा दिन बादल छाए रहेंगे। वहीं 21 जनवरी को बारिश के भी आसार हैं, इससे लोगों के ठंड और बढ़ेगी। वहीं आज से दो दिनों तक पंजाब के कुछ ही इलाकों में धूप निकलने की संभावना है।