ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, ओले गिरने की भी चेतावनी

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया है। किसानों के लिए यह बेमौसम बरसात चिंता का कारण बन सकती है।

बारिश और ओले का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसका असर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर समेत कई संभागों में देखने को मिलेगा। इस दौरान तेज बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल और खंडवा जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आंधी की भी है संभावना

मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ आंधी का अलर्ट भी जारी किया है। कुछ जगहों पर हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का असर पूरे प्रदेश में महसूस किया जाएगा।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की आशंका है। रबी फसल की कटाई के समय में इस तरह की मौसमीय गतिविधि किसानों के लिए भारी पड़ सकती है।

कौन-कौन से जिले प्रभावित होंगे

मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। विदिशा, राजगढ़, धार, मंदसौर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में भी मौसम का यही प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा सीहोर, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में तेज हवाओं के बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसान अपने फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय करें और लोग बारिश व तेज हवाओं के दौरान घरों के अंदर रहने का प्रयास करें।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु BJP अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, खुद को मारे कोड़े, वीडियो वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button