भोपाल

हम बच्चों के बारे में बात करते हैं, लेकिन लिखते कम है

फिल्म व थिएटर कलाकार वाणी त्रिपाठी टिकू ने पाठकों से की बात

फिल्म व थिएटर कलाकार वाणी त्रिपाठी टिकू ने शुक्रवार को शहर के वैराइटी बुक हाउस में अपनी पुस्तक वाय कान्ट एलिफेंट बी रेड का प्रमोशन किया। इस दौरान लेखिका ने अपनी पहली किताब की साइन कॉपी पाठकों को दी। वाणी ने कहा कि एक लेखिका के रूप में अपनी पहली पुस्तक में बच्चों को गुरु के रूप में संदर्भित किया है। हाथी लाल क्यों नहीं हो सकते। वाणी ने कहा कि बच्चों की कल्पनाशक्ति ऐसी होती है, जो कंडीशनिंग या पूर्वकल्पित धारणाओं के बंधनों से मुक्त होती है। छोटे बच्चे अपने आनंददायक तरीके से विभिन्न प्रश्नों और जिज्ञासाओं से भरे होते हैं लेकिन हम उन्हें अपने तरीके से समझाते हैं। बच्चों की समस्या-समाधान तकनीक ऐसी होती है कि कभी-कभी चीजें वयस्कों की तुलना में बेहतर ढंग से सुलझ जाती हैं। वाणी कहती हैं, हम बच्चों के बारे में बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन हम उनके लिए बहुत कम किताबें लिखते हैं इसलिए मैंने बच्चों के लिए लेखन किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button