इंदौरमध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर में महिला की साड़ी में लगी आग, हाथ और पैर झुलसे

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह हादसा हो गया। मंदिर में दर्शन कर रही एक महिला की दीपक से साड़ी में आग लग गई। आग देख महिला चीखते हुए बाहर भागी। महिला की आवाज सुन पुजारियों ने अन्य भक्त और कर्मचारियों की मदद से आग बुझाई और जिला अस्पताल भिजवाया। आग लगने से महिला के हाथ और पैर झुलस गए।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह राजस्थान के जयपुर से बाबा महाकाल के मंदिर में शोभाकुंवर पति हनुमानसिंह (45 वर्षीय) 6 लोगों के साथ दर्शन के लिए आई थी। शोभाकुंवर ओंकारेश्वर मंदिर के पीछे स्थित त्रिविष्टेश्वर मंदिर के बाहर दर्शन कर रही थी। तभी भगवान को प्रणाम करने के लिए झुकते समय मंदिर परिसर में शिवलिंग के पास जल रहे दीपक से महिला की साड़ी ने आग पकड़ ली।

ये भी पढ़ें- भोपाल : टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा टला; देखें Video

डॉक्टर्स ने क्या कहा ?

आग देखने के बाद महिला चिल्लाने लगी और परिसर में इधर-उधर भागने लगी। पुजारी और मंदिर परिसर में उपस्थित अन्य लोगों ने आग बुझाई और मंदिर समिति की एंबुलेंस को सूचना दी। फिलहाल, डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत सामान्य है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button