
अमृतसर। पंजाब पुलिस का कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर एक्शन जारी है। अमृतपाल सिंह की तलाश सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस अब तक उसके कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार चुकी है। पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को अमृतपाल के जालंधर में छिपे होने की आशंका है। जिसके चलते सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिससे अमृतपाल फरार हुआ था। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल से लगी पंजाब की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा अमृतपाल के गांव जल्लूखेड़ा में भी पुलिस की टीम को तैनात किया गया है।
ड्राइवर और चाचा ने किया सरेंडर
अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर ने जालंधर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों ने रविवार देर रात उस सफेद मर्सिडीज कार के साथ सरेंडर किया, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल करते थे। अमृतपाल के 4 साथियों को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है।
अवैध हथियार रखने के आरोप में एक और FIR दर्ज
अमृतसर (देहात) के एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि, अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की है। इसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है। इस ताजा प्राथमिकी में वह 7 भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

रिमांड पर लेना चाह रही पुलिस
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के 7 समर्थकों को गिरफ्तार किया था। ये सभी अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। इनके पास से 12 बोर की 6 अवैध बंदूक और 193 कारतूस जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजयपाल, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, सुवरीत सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों को अदालत के सामने पेश करेगी। एसएसपी का कहना है कि हम अदालत से इनकर रिमांड मांगेंगे।
ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Update : अवैध हथियार रखने के आरोप में अमृतपाल सिंह, सहयोगियों के खिलाफ नई एफआईआर
अपनी फोर्स बना रहा था अमृतपाल
पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपनी फोर्स बना रहा था। अमृतपाल के घर से मिलीं जैकेट्स पर AKF का मार्क है। इसके अलावा उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है। जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखा हुआ था।

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल भगोड़ा घोषित: पंजाब पुलिस का राज्य स्तरीय तलाशी अभियान शुरू, फाइनेंसर-गनर गिरफ्तार