ताजा खबरभोपाल

एआईसीसी से कनेक्ट होंगे वॉर रूम और बूथ लेवल एजेंट

कांग्रेस ने 16 सीटों के बूथ एजेंट्स को दिल्ली से जोड़ा, हर बूथ पर 20 मार्च तक वोटर लिस्ट पहुंचाई जाएगी

 ने 16 लोकसभा क्षेत्रों को बूथ लेवल एजेंट्स की लिस्ट अपडेट कर ली है। इन बूथ एजेंट्स को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वॉर रूम से कनेक्ट किया जाएगा। यानी दिल्ली से कोई भी पदाधिकारी किसी भी लोकसभा क्षेत्र के एजेंट से सीधे बात कर बूथ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की जानकारी ले सकेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 16 फरवरी को लोकसभा चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम की शुरुआत की थी। इसके बाद से वॉर रूम ने सबसे पहले बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की डायरेक्टरी बनाकर उनसे संपर्क किया। जो एजेंट काम करने के इच्छुक नहीं थे, उनकी जगह नए एजेंट बनाए गए हैं। प्रदेश के 16 लोकसभा क्षेत्रों के बीएलए ने कार्यकर्ताओं की टीम में काम शुरू कर दिया है। अब सेंट्रल वॉर रूम शेष लोकसभा क्षेत्रों के एजेंट लिस्ट अपडेट कर रहा है।

8 जोन में बांटकर हर लोकसभा में एक वॉर रूम:

सेंट्रल वॉर रूम द्वारा प्रदेश को 8 जोन में बांटकर हर लोकसभा क्षेत्र में एक वॉर रूम बनाने की योजना है। लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वय से वॉर रूम बनाया जाएगा। इसके अलावा मंडलम और सेक्टर की लिस्ट रिवाइज की जा रही है। 220 विस क्षेत्रों के डेटा कलेक्ट किया है।

जल्द ही बूथों पर पहुंचेंगे हमारे सभी वरिष्ठ नेता

सेंट्रल वॉर रूम की पहली प्राथमिकता बीएलए लिस्ट को अपडेट कर एआईसीसी को डेटा देना है। हमारे प्रत्याशियों की एक लिस्ट आ गई है। दूसरी लिस्ट भी दो-तीन दिन में आ जाएगी। इसके बाद बीएलए ट्रेनिंग और बूथ पर वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे। वॉर रूम से दिल्ली में हाईकमान के पास मप्र की हर जानकारी पहुंचेगी। डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, चेयरमैन, कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम

संबंधित खबरें...

Back to top button