उज्जैन। महाकाल मंदिर में 17 महीने बाद भक्तों को एंट्री दी जा रही है, ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए व्यवस्थाओं में भी बड़ा फेरबदल किया जा रहा है। यहां VVIP श्रद्धालुओं के लिए अब ई-पास सुविधा शुरू की जा रही है। जिसके तहत श्रद्धालु अब 100 रुपए देकर घर बैठे भी ई-पास बनवा सकते हैं। इसके लिए महाकाल मंदिर में जल्द ही अलग से प्रोटोकॉल दफ्तर खोला जा रहा है।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि ई-पास के लिए हरी फाटक ब्रिज के नीचे ग्रामीण हाट बजार में नया प्रोटोकॉल ऑफिस बनाया जा रहा है। ये दफ्तर शुरू होते ही पास बनना शुरू हो जाएंगे। ये ऑफिस बनने से श्रद्धालुओं के लिए सुविधा भी बढ़ जाएंगी। Ujjain VVIP devotees will get e pass in Mahakal temple for Rs 100 for this protocol office will open soon
प्रोटोकॉल में इन्हें सुविधा मिलेगी
महाकालेश्वर मंदिर में दुनियाभर से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं, इनमें से कई लोग VIP होते हैं। जिनके लिए दर्शन की अलग व्यवस्था मंदिर समिति ने की है। इन लोगों में संवैधानिक पदों पर आसीन शीर्ष व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी, ज्यूडिशली, राजनेता, मीडिया, साधु संत, मंदिर के पुजारी परिवार समेत खास लोग शामिल हैं। इस कैटेगरी के सभी लोगों को ई-पास मिलेगा।
दर्शन को और आसान बनाया जा रहा
महाकाल की भस्म आरती में 11 सितंबर से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। यहां 17 महीने बाद भक्तों को एंट्री दी जा रही है। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ भक्तों को अंदर जाने दिया जाएगा। इसमें प्रोटोकॉल से दर्शन करने वाले VIP दर्शनार्थियों को 100 रुपए प्रति व्यक्ति भेंट राशि देनी होगी। प्रोटोकॉल दर्शन को और आसान बनाने के लिए प्रोटोकॉल ऑफिस खोला जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि प्रोटोकॉल के पात्र लोगों को नए कार्यालय से पास मिलने लगेंगे।
ई-पास का प्रिंट लेकर आना होगा
मंदिर में प्रवेश के लिए पास में श्रद्धालु का नाम, मोबाइल नंबर और टोकन नंबर भी लिखा होगा। जो लोग इस ऑफिस में नहीं जाना चाहते या किसी कारण जा नहीं सकते तो उनके लिए ई-पास की सुविधा होगी। श्रद्धालु घर बैठे 100 रुपए ऑनलाइन जमा करके ई-पास निकाल सकते हैं। इस ई-पास में नाम टोकन नंबर, गेट नंबर समेत अन्य जानकरी भी लिखी रहेगी। ई-पास का प्रिंट लेकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।