ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में मतदाता जागरूकता कार रैली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और कलेक्टर ने किया फ्लैग ऑफ, रैली में शामिल विंटेज गाड़ियां बनीं आकर्षण का केंद्र

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल आशीष सिंह ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित मेगा कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल विंटेज गाड़ियां सबसे आकर्षण का केंद्र बनीं। ‘भोपाल करेगा वोट 17/11’ थीम पर आयोजित इस मेगा कार रैली में लोगों ने उत्साह से भागीदारी की।

शपथ दिलाकर की मतदान करने की अपील

मतदाता जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित कार रैली को लाल परेड मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाकर सभी से मतदान करने की अपील की। देखें वीडियो…

https://twitter.com/psamachar1/status/1721078215622459805?s=20

विंटेज कार में सवार होकर निकले

रैली में जिला स्वीप नोडल अधिकारी ऋतुराज सिंह, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, लायंस इंटरनेशनल के सदस्य एवं बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन एवं कलेक्टर सिंह ने विंटेज कार में सवार होकर रैली में भाग लिया और मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विट्ठल मार्केट पर समाप्त हुई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button