भोपाल। लोकसभा चुनाव की मतगणना के पहले मध्यप्रदेश भाजपा ने अपनी चुनाव प्रबंधन की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। सत्ता-संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और चुनाव प्रभारियों की मौजूदगी में काउंटिंग संबंधी व्यवस्थाओं की रणनीति बनेगी। 4 जून को कंट्रोल रूम में काउंटिंग से जुड़ी पल-पल की जानकारी ली जाएगी। बैठक में सभी 29 सीटों पर तैनात रहे विस्तारकों को विशेष रूप से बुलाया गया है। मतगणना के लिए नियुक्त होने वाले एजेंट्स और अन्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी वर्चुअल बैठक के जरिए जरूरी टिप्स दे चुके हैं। चुनाव के दौरान भाजपा ने सभी जिलों में विस्तारकों को तैनात किया था। शनिवार 1 जून को होने वाली बैठक में चुनाव प्रबंधन की समीक्षा, मतगणना की तैयारी पर विस्तारकों के साथ विचार विमर्श भी किया जाएगा।
सीएम डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे मौजूद
चुनाव परिणाम से पहले भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , प्रदेश अध्यक्ष शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर पार्टी मुख्यालय में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि मतगणना एजेंट्स और अन्य काउंटिंग स्थल पर जिन कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें जरूरी एडवायजरी दे दी गई है। इसके अलावा 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर भाजपा मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में काउंटिंग से जुड़ी पल-पल की जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा वर्चुअल बैठक में सभी प्रत्याशियों के एजेंट्स को भाजपा के वरिष्ठ नेता टिप्स दे चुके हैं। बैठक में विस्तारकों को बताया जाएगा कि कैसे काउंटिंग पर नजर रखें।
कांग्रेस भी सतर्क
नतीजों से पहले कांग्रेस काफी सतर्क नजर आ रही है। कांग्रेस इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी लगातार बैठकें कर रही है। 20 मई को प्रत्याशियों की बैठक हुई। इसके बाद 25 मई को भोपाल में पोलिंग एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सभी लोकसभा प्रत्याशियों को एक पत्र जारी किया था जिसमें मतगणना को लेकर कुछ प्वाइंट्स दिए गए थे। कांग्रेस सिलेक्टेड कार्यकर्ताओं को तैनात करेगी।
मतगणना के बाद चुनाव प्रबंधन पर बड़ी बैठक होगी
मतगणना स्थल पर तैनात होने वाले एजेंट्स को जरूरी टिप्स दिए जा चुके हैं। शनिवार की बैठक में विस्तारकों को विशेष रूप से बुलाया गया है। मतगणना के बाद एक बार फिर सभी पदाधिकारियों के साथ बैठकर चुनाव प्रबंधन के विभिन्न बिंदुओं पर विचार मंथन किया जाएगा। – वीडी शर्मा, अध्यक्ष मप्र भाजपा
One Comment