मुंबई। Vivo S10 और Vivo S10 Pro को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo S10 सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 32,300 रुपए है। इसे Vivo S9 लाइनअप का सक्सेसर कहा जा रहा है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। वीवो एस10 और वीवो एस10 प्रो फोन में फ्लैट-फ्रेम डिजाइन दिया गया है, जो कि Apple के iPhone 12 सीरीज़ के समान है। नई सीरीज के दोनों हैंडसेट में खास फोटोक्रोमिक टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। फोन के बैक पैनल का रंग धूप में तीन सेकंड के अंदर ब्लू से ऑरेंज और Klein Blue में चेंज हो जाता है। कंपनी ने बताया कि वह इस टेक्नॉलजी पर तीन साल से काम कर रही थी। इन्हें भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
Vivo S10 और Vivo S10 Pro की कीमत
Vivo S10 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 32,300 रुपए (CNY 2,799) है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 35,000 रुपए (CNY 2,999) है। Vivo S10 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 39,000 रुपए (CNY 3,399) है। Vivo S10 और Vivo S10 Pro को 23 जुलाई से चीन में उपलब्ध कराया जाएगा।
वीवो S10 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कंपनी 4,050mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 SoC चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 44 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है।
वीवो S10 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
Vivo S10 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर है। डिवाइस एंडरॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11.1 का सपोर्ट पर काम करता है। फोन में 6GB RAM + 64GB स्टोरेज, 8GB RAM +128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108MP का है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 44MP+8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है और 44W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वीवो S10 प्रो में NFC सपोर्ट भी मिलेगा, जो S10 वेरियंट में नहीं दिया गया है।