ताजा खबरराष्ट्रीय

विस्तारा ने पायलट्स पर प्रेशर कम करने के लिए घटा दीं उड़ानें, घरेलू नेटवर्क पर विमान सेवाओं में की कटौती

नई दिल्ली। पायलट और स्टाफ के संकट से जूझ रही विस्तारा एयरलाइन ने अब घरेलू उड़ानों की संख्या में कमी करने का फैसला लिया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अपने ऑपरेशन को स्थिर रखने के लिए यह एयरलाइन अपनी क्षमता में 10 प्रतिशत की कमी करने जा रही है। इसका सीधा से अर्थ है कि अब रोज की 25-30 उड़ानें प्रतिदिन कम करेगी। इससे पहले एयरलाइन ने 31 मार्च से शुरू हुए समर शेड्यूल में हर रोज 300 से अधिक उड़ानें संचालित करने की बात कही थी।

समय पर फ्लाइट कैंसिल करने की जानकारी देने का दावा

कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को जारी बयान में कहा कि , “कंपनी सावधानी से अपने ऑपरेशन में से हर दिन लगभग 25 से 30 उड़ानें कम करने जा रही है। जो विस्तारा की डेली फ्लाइट शेड्यूल कैपेसिटी का 10 प्रतिशत है।”… कंपनी को उम्मीद है कि यह कटौती उन्हें फरवरी, 2024 के अंत में उड़ान संचालन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा, और धीरे-धीरे एयरलाइन अपनी अपनी पुरानी क्षमता पर लौटेगी। कंपनी के अनुसार फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी ग्राहकों की असुविधा को देखते हुए समय से काफी पहले किए जारी की जाएगी।

नया पे स्ट्रक्चर लागू

कंपनी ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए उन्हें अन्य उड़ानों में सीट देने का विकल्प बी दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में कई पायलटों की तबीयत खराब होने के कारण कंपनी को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं थीं। विस्तारा ने रविवार को बताया कि पायलटों पर दबाव कम करने के लिए ये फैसला लिया गया। एयरलाइन ने दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने अपने काम में काफी सुधार किया है और अब फ्लाइट ऑपरेशन ऑन टाइम करने पर फोकस है। एयरलाइन के 98% पायलटों ने एन पे स्ट्रक्चर वाले अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे कंपनी को अब आने वाले समय में अपने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है। इधर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय विस्तारा के फ्लाइट कैंसिलेशन पर नजर रखे हुए हैं। गौरतलब है कि टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तारा में फिलहाल 6,500 कर्मचारी हैं, जिनमें 1,000 पायलट और 2,500 केबिन क्रू शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button