
जयपुर। दिल्ली से हैदराबाद जा रही विस्तारा की फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मेडिकल इमरजेंसी के चलते शुक्रवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK – 829 को जयपुर में लैंड कराया गया। जिसके बाद बीमार यात्री को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
उड़ान भरने के कुछ देर बाद आया पैनिक अटैक
जानकारी के मुताबिक, जयपुर के पास एक पैसेंजर को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से फ्लाइट को जयपुर में उतारा गया। स्टाफ और पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। जिसके बाद प्लेन सुबह करीब 8.30 बजे जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। विस्तारा की फ्लाइट UK – 892 ने अपने निर्धारित समय पर सुबह 7.28 बजे दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ ही देर बात करीब 8 बजे फ्लाइट में मौजूद एक यात्री को पैनिक अटैक आया।
दो घंटे देरी से हैदराबाद पहुंची फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद यात्री को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि, यात्री दिमागी रूप से बीमार था। जिसके बाद फ्लाइट को करीब एक घंटे बाद जयपुर से रवाना किया गया। सुबह करीब 9:28 बजे हैदराबाद लैंड होने वाली फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद पहुंची।
पैनिक अटैक क्या होता है?
अत्यधिक डर या चिंता की वजह से अचानक पड़ने वाले दौरे को पैनिक अटैक कहा जाता है। दिल के दौरे की तरह, यह हमारे जीवन को खतरे में नहीं डालता है, लेकिन यह हमारे जीवन और मानसिक स्वास्थ्य में एक बड़ी बाधा बन सकता है। पैनिक अटैक किसी को भी हो सकता है। हालांकि, मेनोपॉज से पहले और बाद में महिलाओं में यह समस्या आम है।