भोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स ग्रुप में कार्यरत विशाल ने माउंट एवरेस्ट पर 22,000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा, माइनस 35 डिग्री में की चढ़ाई

भोपाल। वैसे तो अब हर साल दुनिया भर से हजारों लोग माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़ने का प्रयास करते हैं। कुछ सफल भी होते हैं, लेकिन कुछ असफल भी होते हैं। कुछ क्लाइम्बर्स का मकसद सिर्फ चढ़ाई करना होता है। पीपुल्स ग्रुप में कार्यरत विशाल टाके मराठा एक सोशल मैसेज के साथ माउंट एवेरस्ट की चढ़ाई की 22,000 फीट की ऊंचाई को फतह करके आए हैं। 39 वर्षीय विशाल भोपाल से लोगों को नशा, गुटखा और सिगरेट छोड़ने को लेकर एक मुहिम लेकर पहुंचे थे।

माइनस 35 डिग्री में की चढ़ाई

फिटनेस को लेकर मैं बहुत सचेत रहा और इस चढ़ाई के लिए मैं रोजाना 25 किमी वॉक और रनिंग भी करता था, जिसका मुझे फायदा भी मिला। अब मेरा अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट फतह करना है जिसकी तैयारी मैं जल्दी शरू करने वाला हूं।

अपनी माउंट एवेरेस्ट की जर्नी के एक्सपीरियंस पर विशाल ने बताया कि मैंने 5 अप्रैल से एवेरस्ट की चढ़ाई करना शुरू की जिसे 20 अप्रैल को पूरा किया। माइनस 35 डिग्री टेम्प्रेचर में चढ़ाई की। इस दौरान मैंने मौसम के अनुसार अपने आप को ढालने की कोशिश की। जाहिर है, ऊंचाई व मौसम को लेकर परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है।

युवाओं का लाइफस्टाइल बदलना संकल्प

विशाल ने बताया कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि युवाओं को शराब, गुटखा और सिगरेट की लत से दूर कर सकूं। 2023 में माउंट एवरेस्ट चढ़ने की इच्छा रखता हूं। साथ ही इन दिनों यंगस्टर्स की लाइफस्टाइल में चेंज आया है कि वे फिटनेस से जुड़ी चीजों से दूर हो रहे हैं उन्हें यही सुझाव है कि रोजाना कम से कम 5 किमी रनिंग या वॉक जरूर करें। मैं खुद हर दिन 30 से 35 किमी रनिंग करता हूं।

ये भी पढ़ें- Indore : 7 साल का दिव्यांग बच्चा माउंट एवरेस्ट पर चढ़ा, पिता के साथ काला पत्थर पर फहराया तिरंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button