
कांग्रेस कार्य समिति की आज अहम बैठक होनी है। इस बैठक में नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रस्तावित शेड्यूल को मंजूरी दी जा सकती है। गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के बाद इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण तौर पर देखा जा रहा है। दोपहर 3:30 बजे होने वाली इस वर्चुअल मीटिंग की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी अध्यक्षता करेंगी।
विदेश दौरे पर हैं सोनिया गांधी
जानकारी के मुताबिक, सोनिया गांधी इस समय मेडिकल चेकअप के लिए विदेश दौरे पर हैं और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी उनके साथ हैं। जिसके चलते वे वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगे। आज होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक का एजेंडा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के शेड्यूल पर चर्चा करना मात्र है, लेकिन इसमें गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर भी चर्चा हो सकती है।
21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था चुनाव
कांग्रेस ने कुछ ही दिन पहले नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को टाल दिया था। कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। सीडब्ल्यूसी ने फैसला किया था कि 16 अप्रैल से 31 मई तक ब्लॉक समितियों और राज्य कांग्रेस इकाइयों के एक सदस्य के लिए चुनाव होंगे।
इसके बाद जिला समिति के प्रमुखों का चुनाव एक जून से 20 जुलाई के बीच और राज्य प्रमुखों और एआईसीसी सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होगा। वहीं, एआईसीसी अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा।
ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखे 5 पन्नों के खत में छलका दर्द
अक्टूबर तक मिल जाएगा पार्टी अध्यक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रक्रिया में कुछ सप्ताह की देरी हो सकती है हालांकि अक्टूबर में पार्टी को अध्यक्ष मिल जाने की उम्मीद है। बता दें, कांग्रेस इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तैयारी में जुटी है। ये यात्रा पांच महीने की होगी जिसमें कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। ये यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी।