क्रिकेटखेलताजा खबर

Virat Kohli : बर्थडे बॉय विराट कोहली का चला बल्ला, वनडे में 49वां शतक लगाकर की तेंदुलकर की बराबरी; सचिन बोले- 50वीं सेंचुरी भी जल्द बनाओ

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपना 8वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला। इसी दिन विराट कोहली ने अपने 35वें बर्थडे पर फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया है। किंग कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया। इसी के साथ कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


अपने जन्मदिन पर हासिल की उपलब्धि

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और धुआंधार अंदाज में अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया है। कोहली ने 119 गेंदों पर शतक पूरा किया। कोहली ने मैच में 121 गेंदों पर नाबाद 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान 10 चौके जमाए। खास बात यह है कि उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन पर यह उपलब्धि हासिल की।


तेंदुलकर ने कोहली को दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने अपने 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ”वेल प्लेड विराट, मुझे 49 से 50 शतक तक पहुंचने में 365 दिन लग गए थे। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंच जाएंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ दो…बहुत बधाई।”

कोहली ने सचिन से कम पारियों में लगाया 49 शतक

कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में लगाया है। जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले। इस दौरान 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए। सचिन ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। इनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (31) हैं। यानी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज भारतीय ही हैं।

टॉप-5 में तीन भारतीय

तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 259 मैच की 251 पारियों में 31 सैकड़े लगाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर है। पोंटिंग ने 375 मैच खेले हैं। उनके 365 पारियों में 30 शतक हैं। इन दोनों के बाद पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने 445 मैच की 433 पारियों में 28 शतक लगाए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
  • विराट कोहली – 277 पारी – 49 शतक
  • रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
  • सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Birthday: 35 साल के विराट के नाम 35 से ज्यादा रिकॉर्ड्स… कोहली के बर्थडे पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने की धमाल की तैयारी

वनडे में अपने बर्थडे पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाज स्कोर खिलाफ डेट
टॉम लाथम 140* नीदरलैंड 02/04/2022
रॉस टेलर 131* पाकिस्तान 08/03/2011
सनथ जयसूर्या 130 बांग्लादेश 30/06/2008
मिचेल मार्श 121 पाकिस्तान 20/10/2023
सचिन तेंदुलकर 134 ऑस्ट्रेलिया 24/04/1998
विनोद कांबली 100* इंग्लैंड 18/01/1993

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button