
स्पोर्टस डेस्क। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी एक दिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाने वाले भारत के विराट कोहली रैंकिंग में उछलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल अब 15वें स्थान पर हैं।
बाबर आजम दूसरे स्थान पर
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन की अहम पारी खेली, जिससे उन्हें 21 रेटिंग अंक मिले। अब उनके कुल 817 रेटिंग अंक हो गए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 770 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जो अब गिल से 47 अंक पीछे हैं। पहले यह अंतर 23 अंकों का था। जबकि कप्तान रोहित शर्मा (तीसरा) अपने-अपने स्थान पर बने हुए हैं।
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की रैंकिंग में सुधार
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में भी रैंकिंग में सुधार देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाने वाले विल यंग आठ पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि टॉम लैथम ने 11 पायदान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर जगह बनाई है। वहीं रचिन रविंद्र 18 स्थान ऊपर चढ़कर अब 24वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों में एलेक्स कैरी चार स्थान की बढ़त के साथ 50वें और जोश इंगलिस 18 स्थान ऊपर चढ़कर 81वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
नंबर पर श्रीलंकाई गेंदबाज का कब्जा
वनडे रैंकिंग में श्रीलंका के स्टार स्पिनर महीश तीक्षणा अव्वल नंबर पर मौजूद हैं। तीक्षणा 680 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं। फिर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान 658 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद कुलदीप यादव तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 641 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर नजर आते हैं। इसके बाद नामीबिया के स्पिनर बर्नार्ड शोल्ट्ज 641 रेटिंग के साथ पांचवें पायदान पर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि आईसीसी वनडे की रैंकिंग में शुरुआती 5 गेंदबाज सिर्फ स्पिनर्स हैं।