
मणिपुर में 8 मार्च से सभी इलाकों में सामान्य ट्रैफिक मूवमेंट की शुरुआत के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों और कुकी समुदाय के प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस घटना में 40 लोग घायल हो गए हैं, और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। यह झड़प उस समय हुई जब कुकी समुदाय के लोग सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध कर रहे थे।
कुकी समुदाय का विरोध
कुकी समुदाय ने 8 मार्च से ट्रैफिक मूवमेंट को फिर से सामान्य करने के सरकार के फैसले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने रविवार को अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया। कांगपोकपी जिले में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन आज सुबह तक यह शांत दिखाई दी है। अधिकारियों ने जिले में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया है ताकि शांति बनाए रखी जा सके।
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया
मणिपुर पुलिस ने बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और गुलेल का भी इस्तेमाल किया। इसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों के पांच वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हिंसा के दौरान 16 प्रदर्शनकारी घायल हो गए और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक करने के लिए पत्थर बिछाए और टायर जलाए, साथ ही कई वाहनों में आग भी लगा दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े।
सरकार से फैसले पर पुनर्विचार की मांग
कुकी-जो समुदाय के प्रमुख संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने अनिश्चितकालीन बंद का समर्थन किया है। संगठन ने कहा कि शनिवार को प्रदर्शन में शामिल लोगों का सम्मान किया जाता है और अन्य लोगों से भी अपील की है कि वे बंद का समर्थन करें। कुकी जो काउंसिल (KZC) ने भी सरकार के फैसले का विरोध किया और कहा कि झड़प में 50 से अधिक महिलाएं घायल हुई हैं। काउंसिल ने सरकार से अपील की कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे। काउंसिल ने कहा कि शांति की स्थिति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन यदि सरकार का फैसला स्थायी शांति की दिशा में नहीं है तो विरोध जारी रहेगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने किया था फ्री मूवमेंट का ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह ने 1 मार्च को मणिपुर के हालात पर गृह मंत्रालय में एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने 8 मार्च से मणिपुर में सभी सड़कों पर बेरोकटोक आवाजाही सुनिश्चित करने का ऐलान किया था। उन्होंने सड़कें ब्लॉक करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात भी की थी।
ये भी पढ़ें- सतपुड़ा के घने जंगलों में पक्षियों का सर्वे शुरू, 11 राज्यों के 75 विशेषज्ञ होंगे शामिल