
स्वीडन में एक शिप में आग लगने की खबर सामने आई है। इस शिप में 300 लोग सवार थे। बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर जुटे हुए हैं। इसके अलावा स्वीडन कोस्ट गार्ड के 7 जहाज भी आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। बता दें कि जहाज स्टेना स्कैंडिका, स्वीडन के दक्षिण-पूर्वी तट पर गोत्स्का सैंडन द्वीप पर स्थित था।
ये भी पढ़ें- लीबिया में हिंसक झड़प : 23 लोगों की मौत, 140 से ज्यादा घायल
कैसे लगी आग ?
एक अधिकारी ने बताया कि आग शीप के एक डेक में लगी है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।