
अगरतला। त्रिपुरा के धलाई जिले में दो समूह के बीच झड़प में आदिवासी युवक की मौत के बाद कई दुकानों में आग लगा दी गई और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी। धलाई जिले के गंडतविसा में सात जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प में 19 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे जीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
- 01आदिवासी युवक की मौत के बाद भीड़ ने कई दुकानों में लगाई आग
- 04इस मामले में अब तक 4 लोगों को 04 गिरफ्तार कर निषेधाज्ञा लगाई गई है।