ताजा खबरराष्ट्रीय

हरियाणा में शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा, फायरिंग में 2 जवानों की मौत

मेवात जिले के नूंह में कई वाहन फूंके, धारा 144 लगाई, इंटरनेट और स्कूल-कॉलेज बंद

मेवात। हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव के बाद तनाव फैल गया। हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पत्थरबाजी के साथ ही फायरिंग की भी हुई है। होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई है। मेवात के डीएसपी सज्जन सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अनिल के पेट में गोली लगी है।

इधर, प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। धारा 144 लगा दी गई है और स्कूल- कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। बता दें, प्रत्येक साल की भांति इस साल भी जलाभिषेक यात्रा निकाली थी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता नलहड़ शिव मंदिर मेवात गए हुए थे।

जारी किया था वीडियो 

मोनू मानेसर भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के 2 मुस्लिम युवकों नासिर-जुनैद को किडनैप कर बोलेरो में जिंदा जलाने के केस में 5 महीने से फरार है। हत्याकांड में वांटेड मोनू की तलाश में पुलिस जुटी है। दरअसल, सोशल मीडिया पर मोनू मानेसर का एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें उसने मेवात इलाके में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए सभी को न्योता दिया था।

गुरुग्राम तक पहुंची आग 

मेवात के कस्बे नगीना और फिरोजपुर झिरका में भी कई जगह आगजनी की गई। उपद्रवी गुरुग्राम तक पहुंच गए। सोहना में एक गाड़ी जला दी गई।

  • अफवाहों को रोकने 2 अगस्त तक इंटरनेट, मैसेज पर रोक
  • 1000 से अधिक पुलिस जवानों की क्षेत्र में तैनाती

नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हिंसक झड़प के बाद 3,000- 4,000 लोग नलहड़ शिव मंदिर में फंसे हैं। केंद्र ने पैरामिलिट्री फोर्स की 3 कंपनियों को नूंह में एयरड्रॉप किया है। – अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा

क्रूरतापूर्ण कृत्य व हिंसा का सहारा कायर लेते हैं, हिंसा करने वाला समाज में कभी नायक नहीं बन सकता। हिंसा को त्याग कर प्रेम व सद्भावना को अपनाना चाहिए। – दुश्यंत सिंह नागर, समीक्षक

संबंधित खबरें...

Back to top button