अन्यखेलताजा खबर

Vinesh Phogat CAS Verdict : विनेश फोगाट मामले में बड़ा अपडेट, अब सिल्वर मेडल के लिए 16 अगस्त CAS कोर्ट सुनाएगा फैसला

पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अब विनेश फोगाट के मामले में फैसला आना बाकी है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) को अपना फैसला मंगलवार (13 अगस्त) को सुनाना था, लेकिन अब इसे एक बार फिर से टाल दिया गया है। अब कोर्ट का फैसला 16 अगस्त को सुनाया जाएगा। पहले फैसला 10 अगस्त को आना था। फिर इसे टालकर 13 अगस्त को कर दिया गया था। अब 16 अगस्त को रात साढ़े 9बजे फैसला आ सकता है।

पेरिस ओलिंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने डिसक्वालीफिकेशन के खिलाफ CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील दायर की थी। जिसमें उन्होंने मांग की थी कि, उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए।

सिल्वर मेडल के लिए स्पोर्ट्स कोर्ट में की अपील

विनेश ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार (7 अगस्त) रात अपने डिसक्वालीफिकेशन के खिलाफ CAS (कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) में अपील दायर की थी। उन्होंने मांग की है कि, उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने इससे पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने अपील बदली और संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की। अगर CAS विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है तो IOC को विनेश को संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देना होगा।

अयोग्य करार होने के बाद लिया संन्यास

पेरिस ओलिंपिक 2024 में कुश्ती टूर्नामेंट के फाइनल से ठीक पहले विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इसके बाद (8 अगस्त को) विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने एक्स पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”

दरअसल, विनेश को 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का फाइनल मुकाबला का खेलना था, लेकिन उनका वजन निर्धारित वजन से 100 ग्राम अधिक था। जिसके कारण उन्हें मुकाबले से डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हैं – PM

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- विनेश, आप चैम्पियनों में चैम्पियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

CAS क्या है ?

कोर्ट ऑफ अर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) दुनिया भर में खेलों के लिए बनाई गई एक स्वतंत्र संस्था है। इसका काम खेल से जुड़े सभी कानूनी विवादों का निपटारा करना है। खेल-संबंधी विवादों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिए 1984 में अंतर्राष्ट्रीय निकाय की स्थापना की गई। इसका मुख्यालय लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड में है और इसकी अदालतें न्यूयॉर्क शहर, सिडनी और लॉज़ेन में स्थित हैं। वर्तमान ओलंपिक मेजबान शहरों में अस्थायी अदालतें भी स्थापित की जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat Love Story : नौकरी के समय हुआ प्यार, एयरपोर्ट पर की सगाई, शादी में लिए 8 फेरे

संबंधित खबरें...

Back to top button