
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के उभरते सितारे विक्रांत मैसी ने अपनी शानदार एक्टिंग से टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाई। लेकिन इस बुलंदी पर रहने के बावजूद उन्होंने अचानक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। हाल-फिलहाल वो अपनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में थे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह 2025 के बाद एक्टिंग से दूर हो जाएंगे। इस खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है और उनसे ऐसा न करने की गुजारिश कर रहे हैं।
क्या है ब्रेक लेने की वजह
विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया कि अब वह अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने लिखा, “जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया है कि मैं घर लौटूं। एक अच्छा पति, पिता और बेटा बनने के लिए।” विक्रांत ने कहा कि वह 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के साथ एक्टिंग को अलविदा कह देंगे।

फैंस का मिला-जुला रिएक्शन
विक्रांत के इस फैसले से उनके फैंस आहत हुए हैं। कई लोग उनसे इंडस्ट्री न छोड़ने की अपील कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस इसे मैसी का व्यक्तिगत फैसला बताकर समर्थन भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आपका फैसला समझ आता है, लेकिन आपकी एक्टिंग को मिस करेंगे।”
टीवी से शुरू हुई थी यात्रा
विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की थी। ‘धरम वीर,’ ‘बालिका वधू’ और ‘कुबूल है’ जैसे शोज में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘लूटेरा’ से लेकर ‘छपाक’ और ’12वीं फेल’ तक, उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। खासतौर पर ’12वीं फेल’ में उनके किरदार की खूब सराहना हुई।
मैसी के आगामी प्रोजेक्ट
विक्रांत की हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने भी खूब चर्चा बटोरी। गोधरा कांड पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक पत्रकार का दमदार रोल निभाया। विक्रांत की तीन फिल्में ‘यार जिगरी,’ ‘TME’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज होनी बाकी हैं। हालांकि, इससे पहले ही उन्होंने ब्रेक की घोषणा कर दी है।
फैंस को किया धन्यवाद
अपनी पोस्ट में विक्रांत ने लिखा, “आखिरी दो फिल्में और कई सालों की यादें। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा।”
विचारधारा शिफ्ट करने का लगा आरोप
बीते दिनों विक्रांत मैसी को लेकर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी विचारधारा शिफ्ट की है। कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने परिवार को लेकर खुली विचारधारा को सामने रखा था। इसके बाद उनकी फिल्म आई ‘साबरमती रिपोर्ट’। इस पर प्रोपगेंडा फिल्म होने का आरोप लगा और सोशल मीडिया पर मैस्सी के पुराने इंटरव्यू को लेकर उन्हें ट्रॉल किया गया। इस फिल्म के बाद उन्हें धमकियां मिलने की भी खबर आई थी।