
विदिशा। शहर में पिछले दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों के लिए पुलिस ने बड़ी राहत भरी खबर है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने 46 चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। इस गिरफ्तारी से जिले में कई पुराने चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। इसी के साथ शातिर चोर जिले में चोरियों के मामले में अर्धशतक लगाने से चूक गया है। सिविल लाइन पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
बदमाश पर पहले से 42 मामले दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों से हो रही शहर में चोरी को लेकर लगातार पुलिस छानबीन कर रही थी। चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लंबे समय से इस आरोपी पर नजर रख रही थी। हाल की घटनाओं में शामिल होने के संदेह पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने चोरियों को कबूल कर लिया।
शातिर बदमाश के खिलाफ सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ पहले से ही 42 मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने चार नई चोरियों की भी बात कबूल की है। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।
कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि यह बदमाश पिछले कई वर्षों से विदिशा शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में उसने अपनी पुरानी और हालिया चोरियों का खुलासा किया। चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- ‘मुस्लिम प्रताड़ना से परेशान’ होकर राजेश ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- फिर से मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
One Comment