
विदिशा। बुधवार सुबह पीतल मिल इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक कीटनाशक फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दस किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं। आग बुझाने के लिए विदिशा के साथ ही आस-पास के सभी इलाकों से फायर ब्रिगेड, फोम टेंडर और रेत की गाड़ियां बुलाई गईं। इसके बाद भी आग पर काबू पाने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। इस भीषण अग्निकांड में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन तकरीबन 5 करोड़ का नुकसान हुआ है।
मजदूरों ने बचा लीं कई जिंदगियां
जिस समय इस फैक्ट्री में आग लगी, उस समय वहां बड़ी संख्या में केमिकल से भरे हुए ड्रम रखे हुए थे। फैक्ट्री से धुंआ उठता देख आस-पास के कारखानों में काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल इन ड्रमों को सबसे पहले कारखाने से बाहर निकाला। समय में ही आसपास फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों एवं क्षेत्र के रहवासियों ने फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया। अगर इन ड्रमों तक आग पहुंच जाती तो न केवल विस्फोट हो सकता था, बल्कि जहरीली गैसें भी निकल सकती थीं। जिससे लोगों की जान खतरा में पड़ सकती थी। यही वजह है कि आग लगने के बाद आस-पास के इलाकों में नगर पालिका ने लोगों को जाकर मास्क बांटे।
पूर्व विधायक की है फैक्ट्री
य़ह कीटनाशक कारखाना पूर्व विधायक शशांक भार्गव का बताया जा रहा है। इस आग की जानकारी लगते ही बुद्धेश वैद्य, एसपी दीपक शुक्ला समेत राजस्व विभाग, नगर पालिका, बिजली कंपनी, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही विदिशा के अलावा शमशाबाद, लटेरी, सिंरोंज, रायसेन, सांची और भोपाल से भी फायर ब्रिगेड और फोम टेंडर्स को बुलाया गया। आग केमिकल से लगी थी, लिहाजा एहतियात के तौर पर रेत के ट्रक भी बुलाए गए। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दिल्ली में हैं पूर्व विधायक
फैक्ट्री के मालिक और पूर्व विधायक शशांक भार्गव फिलहाल दिल्ली में हैं, लेकिन घटना की जानकारी लगते ही उनकी पत्नी पूनम और पुत्र सुयश मौके पर पहुंचे। स्थानीय विधायक मुकेश टंडन के साथ ही आरएसएस के स्वयंसेवकों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे कर्मचारियों एवं नागरिकों को विषैले धुंए से बचाने के लिए मास्क बांटे। इस कारखाने में खेती के काम में आने वाले कीटनाशक के कई ब्रांड बनाए जाते हैं।
(इनपुट – रामकुमार तिवारी)
ये भी पढ़ें – उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को दुबई, पाकिस्तान से मिली धमकी
One Comment