ताजा खबरराष्ट्रीय

नशा मुक्ति केंद्रों में हथियारों का जखीरा, बना रखी थी फायरिंग रेंज, अपनी फौज खड़ी कर रहा था खालिस्तान समर्थक अमृतपाल

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पहले सामने आया था कि अमृतपाल अपनी फौज तैयार कर रहा था। अब पता लगा है कि उसने अपने गांव जल्लूपुर में फायरिंग रेंज बना रखी थी। वहां उसकी फौज में शामिल होने वाले युवाओं हथियारों की ट्रेनिंग दी जाती थी।

गनमैन के फोन में मिला वीडियो

बताया जा रहा है कि पूर्व फौजी इन युवाओं को ट्रेनिंग देते थे। गुरुवार को मोगा से पकड़े गए अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा के मोबाइल में नौजवानों को ट्रेनिंग देने के वीडियो मिले, जिसके बाद इस फायरिंग रेंज का खुलासा हुआ। गोरखा बाबा पूर्व फौजियों को इन युवकों से मिलाता था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो पूर्व फौजियों की पहचान कर ली है, जो इन युवाओं को हथियारों का प्रशिक्षण देते थे। इनमें से एक 19 सिख बटालियन से रिटायर्ड वरिंदर सिंह और दूसरा थर्ड आर्म्ड पंजाब का तलविंदर है। दोनों के शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

नशा मुक्ति केंद्रों को अवैध हथियारों का स्टोर बनाया

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि अमृतपाल ने पंजाब आते ही ऐसे पूर्व सैनिकों को तलाशना शुरू कर दिया था, जिनके पास हथियारों का लाइसेंस है। वह नशा मुक्ति केंद्रों में अवैध हथियारों का जखीरा रखता था। जो भी युवक इन केंद्रों में इलाज के लिए आते थे, पहले उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। युवकों को अमृतपाल के अनुसार चलने के लिए कहा जाता था। अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो और भी प्रताड़ित किया जाता था।

यह भी पढ़ें Amritpal Singh Case Update : अमृतपाल ने बदला हुलिया, पहले कार फिर बाइक से हुआ फरार; तलाश में जुटी पंजाब पुलिस

अमृतपाल आनंदपुर खालसा फौज का लोगो भी मिला

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) नाम से अपनी एक फौज तैयार करने की तैयारी में था। अमृतपाल के साथी जो भी हथियार या शॉल का इस्तेमाल करते थे, उन पर AKF लिखा होता था। अमृतपाल आनंदपुर खालसा फौज का लोगो भी सामने आया है। उसके पाकिस्तानी खुफिया आईएसआई से लिंक भी सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें पपलप्रीत ने की थी अमृतपाल की भागने में मदद, पाकिस्तानी आईएसआई के निर्देश पर कर रहा था काम

संबंधित खबरें...

Back to top button