जबलपुरमध्य प्रदेश

VIDEO : यहां लगता है गधों और खच्चरों का मेला, सलमान और शाहरुख के साथ कैटरीना की भी खूब डिमांड

बचपन में मेले और बाजार तो आपने बहुत देखे और घूमे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी गधों का मेला देखा है। जी हां, देश में इकलौता गधों का बाजार मध्यप्रदेश के सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में दीपावली के अवसर पर वर्षों से लगता चला आ रहा है। इस बाजार में अलग-अलग प्रदेशों से व्यापारी खच्चर-गधे लेकर चित्रकूट पहुंचते हैं। यहां खच्चरों-गधों की बोली लगाई जाती है। खरीदारों के साथ-साथ मेला बाजार घूमने वालों की भी भारी भीड़ रहती है।

इस मुगल शासक ने की थी शुरुआत

इस मेले की शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा करवाई गई थी। तब से लेकर अब तक मेला बाजार लगातार लगता चला आ रहा है। बता दें कि यह मेला बाजार दीपदान के बाद तीन दिन तक चलता है। लोगों का दावा है कि मुगल शासक औरंगजेब की सेना में जब रसद और असलहा ढोने वालों की कमी हो गई थी, तब पूरे क्षेत्र से खच्चरों-गधों के मालिकों को इसी मैदान में एकत्रित कर उनके गधे-खच्चर खरीदे गए थे। तभी से प्रारंभ हुआ मेला बाजार का यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।

फिल्मी हस्तियों पर रखते हैं नाम

इस मेले में गधे और खच्चरों की कीमत हजारों लाखों रुपए तक लगाई जाती है। दिलचस्प बात ये है कि गधा बेचने वाले कारोबारी अपने गधों का नाम फिल्मी हस्तियों के नाम पर भी रखते हैं। इन नामों में सलमान और शाहरुख के साथ-साथ कैटरीना भी डिमांड में है।

ये भी पढ़ें – VIDEO : खरगोन में पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटा, दो की मौत; 7 बच्चों समेत 22 घायल, CM ने जताया दुख

हर गधे की लगती है एंट्री फीस

गधों के मेले में गधा बेचने के लिए एंट्री फीस भी चुकानी होती है। चित्रकूट नगर पंचायत प्रत्येक गधे के लिए 300 रुपए की एंट्री फीस वसूलती है। इसी तरह एक खूंटे के लिए 30 रुपए चुकाने होते हैं। इसके बाद गधों के लिए बोलियां लगती हैं और गधे की नस्ल और सेहत को देखकर कीमत तय की जाती है। औसतन 3 से 4 हजार गधे हर साल इस मेले में बिक जाते हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button