
भोपाल। अनूपपुर जिले के नए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार को बनाया गया है। हाल ही में एसपी अखिल पटेल को हटाया गया था। जितेंद्र सिंह पंवार खरगोन जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे। गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया है।
एसपी अखिल पटेल को हटाया था
गौरतलब है कि अनूपपुर जिले के एसपी का पद पिछले 19 दिनों से खाली था। 8 नवंबर को शासन ने तत्कालीन एसपी अखिल पटेल को वहां से हटा दिया था, उनको जिले से हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय अटैच किया गया था। इसके पीछे कहा गया था कि अनूपपुर कलेक्टर ने एसपी अखिल पटेल की शिकायत की थी, जिसके बाद शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने एक रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिसके बाद गृह विभाग ने अखिल पटेल का तबादला कर दिया था।
ये भी पढ़ें: MP में प्रशासनिक सर्जरी : अनूपपुर SP का तबादला, पुलिस मुख्यालय में बने एआईजी