ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : दतिया में निकली भव्य कलश यात्रा… शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब; MP के गृह मंत्री हुए शामिल

दतिया में पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए। उन्होंने कलश यात्रा को संपन्न करवाने में मिले समर्थन और सहयोग के लिए सभी माताओं-बहनों का आभार जताया है।

सड़कों पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

इस ऐतिहासिक कलश यात्रा के लिए दतिया की सड़कों पर एक बार फिर शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। शहर के मुख्य मार्गों से निकली कलश यात्रा में 20 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया के इतिहास में माताओं, बहनों और बेटियों ने जिस तरह पहली बार किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी की है। उससे मन कृतार्थ हो गया।

ये भी पढ़ें: VIDEO : किन्नर महामंडलेश्वर नर्मदा जल लेकर हुईं रवाना, सावन के अंतिम सोमवार को ज्ञानवापी महादेव मंदिर में करेंगी जलाभिषेक

भक्ति में डूबेगा दतिया शहर

पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम के लिए दतिया शहर में कलश यात्रा निकाली गई। 3 अगस्त से पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारंभ हुआ जो 8 अगस्त तक चलेगा। सावन मास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का यह भव्य कार्यक्रम स्टेडियम में होगा। इस दौरान प्रसिद्ध बालाजी बागेश्वर धाम सरकार हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्री हनुमान कथा भी सुनाएंगे। ये कार्यक्रम 8 अगस्त तक चलेगा।

ये भी पढ़ें: भोपाल में असामाजिक तत्वों ने तोड़ा शिवलिंग, लोगों में आक्रोश; देखें VIDEO

धर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button