
जबलपुर से 30 किमी दूर शहपुरा भिटौनी में लोग तब हैरान रह गए जब उनके चहेते सुपरस्टार, प्रख्यात लेखक व अभिनेता आशुतोष राणा फुल्की के चटखारे लेते हुए नजर आए। उनके साथ ही पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक भी मौजूद रहे।
शहपुरा में अचानक रुका काफिला
दरअसल, सोमवार शाम आशुतोष राणा व विधायक संजय पाठक जबलपुर से शहपुरा होते हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने नरसिंहपुर जा रहे थे। इस दौरान उनका काफिला शहपुरा बस स्टैंड पर एक फुल्की के ठेले के पास रुका। यहां आशुतोष राणा ने फुल्की खाई और उनके फैंस ने सेल्फी लेना शुरू कर दिया।
जबलपुर के शहपुरा में फुल्की के चटखारे लेते नजर आए आशुतोष राणा व विधायक संजय पाठक. @SanjayPathak3 #AshutoshRana #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vDl1Pf4vZl
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 8, 2022
‘फुल्की का पानी बड़ा जोरदार है’
इस दौरान विधायक संजय पाठक कहते हैं कि फुल्की का पानी बड़ा जोरदार है और आशुतोष राणा भी इशारों में उनकी बात पर सहमति जताते हुए बड़े चाव से फुल्की खाते हैं। संजय पाठक ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है।
कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
शहपुरा के बाद आशुतोष राणा व विधायक पाठक का काफिला श्रीधाम पहुंचा। यहां क्षेत्रीयजनों से मुलाकात के बाद वे नरसिंहपुर होते हुए गाडरवारा पहुंचे। गाडरवारा में वे पूर्व विधायक नरेश पाठक के निवास पर आयोजित सर्वब्रह्माण समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए।
