
इंदौर। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ के प्रमोशन के लिए इंदौर आए हैं। आज सुबह सारा अली खान ने उज्जैन पहुंचीं। बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती में भी शामिल हुईं।
अपने काम को काफी सीरियस लेती हूं : सारा
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा अली खान इंदौर पहुंची थी। वहीं जिस तरह से फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान भगवान के दर्शन करने के लिए जाती है उसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। उसको लेकर सारा अली खान ने कहा कि मैं अपने काम को काफी सीरियस लेती हूं। मैं काम करती हूं। जनता के लिए, आप लोगों के लिए, यदि आप लोगों को मेरा काम अच्छा नहीं लगा तो मुझे बुरा लगेगा। लेकिन, यह मेरी निजी मान्यता है।
#इंदौर : अपनी आगामी फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस #सारा_अली_खान और #विक्की_कौशल इंदौर पहुंचे। सारा ने कहा- अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाती हूं, जितनी बंगला साहिब और महाकाल में जाती हूं।#ZaraHatkeZaraBachke #Bollywood @SaraAliKhanFC_… pic.twitter.com/ykxcX9SPup
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2023
ऊर्जा में मान्यता रखती हूं : सारा
सारा अली खान ने कहा- मैं अजमेर शरीफ उतनी ही शिद्दत से जाती हूं, जितनी बंगला साहिब और महाकाल में जाती हूं। मैं जाती रहूंगी, जिसको भी जो भी बोलना है वह बोल सकता है। मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन, कहीं पर भी जाकर ऊर्जा सबसे अधिक और अच्छी लगती है। मुझे यहां पर बैठने पर यहां से ऊर्जा अच्छी लग रही है। फिल्म सेट पर जाती हो तो वहां की ऊर्जा अच्छी लगती है। ऊर्जा में मान्यता रखती हूं।
जो ट्रोल होता, सवाल भी उसी से क्यों पूछते हैं : विक्की कौशल
सारा अली खान ने कहा कि मेरी मान्यता हटके है और लोगों से मैं बचके रहती हूं। वहीं इस दौरान विक्की कौशल ने भी सारा अली खान का सपोर्ट करते हुए कहा कि एक और चीज होती है कि जो ट्रोल करता है उसे क्यों सवाल होते हैं। कोई भी और ट्रोल होता है तो सवाल उसी से पूछता जाता है। जैसे ही आप उन लोगों की बातें करते हैं यदि सवाल पूछना है तो आप मुझसे पूछिए। यदि कोई गाली देता है तो उससे क्यों पूछते हैं। आप उससे पूछिए कि वह गाली क्यों दे रहा है।
सारा ने किए महाकाल के दर्शन
बता दें कि इंदौर पहुंचने के पहले फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचीं थी। सारा अली खान ने मंदिर में महाकाल के दर्शन के बाद विधि-विधान से पूजा की। वह मंदिर प्रबंधन की ओर से तय किए गए परिधान साड़ी में मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए। आधे घंटे तक बाबा महाकाल की भक्ति में लीन रही।
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दरबार में सारा अली खान, भस्म आरती में हुईं शामिल; देखें Video
2 जून को रिलीज होगी फिल्म
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेरकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के अब तक कई गाने फैंस के सामने आ चुके हैं। सारा अली खान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं।
(इनपुट-हेमंत नागले)