
हेमंत नागले, इंदौर। अपनी आगामी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन के सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान आज इंदौर पहुंचे। इस दौरान विक्की और सारा ने इंदौर के मशहूर 56 दुकान पर जायकों का जमकर लुत्फ उठाया। विक्की कौशल को जहां इंदौर का पोहा-जलेबी काफी पसंद आया तो वहीं सारा अली खान ने इंदौर की चाट पकौड़ी और मशहूर हॉट डॉग का स्वाद लिया।
अपनी फिल्म के गानों पर झूमें सारा-विक्की
सारा अली खान ने 56 दुकान पर इंदौर की सिग्नेचर फूड डिशेज के बारे में भी जानकारी ली। सारा और विक्की कौशल फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके के गानों पर जमकर झूमते हुए नजर आए। विक्की कौशल और सारा अली खान ने अपने फैंस से कहा कि 2 जून को उनकी फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हो रही है। ऐसे में सभी फैंस इस फिल्म को देखने जरूर जाएं।
इंदौर व आस-पास की लोकेशन पर हुई शूटिंग
दरअसल, विक्की और सारा कि इस फिल्म की शूटिंग इंदौर और आस-पास की लोकेशन पर हुई है। इसमें इंदौर के कई मशहूर डेस्टिनेशन भी नजर आएंगे। इसके साथ ही फिल्म में इंदौर के नजदीक मांडव (मांडू) और महेश्वर के भी कई सींस नजर आएंगे( रिलीज से पहले इस फिल्म का ट्रेलर और गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं।
#इंदौर : #विक्की_कौशल और #सारा_अली_खान ने 56 दुकान पर चाट, पोहा-जलेबी और हॉट डॉग सहित अन्य प्रसिद्ध व्यंजनों का लुफ्त उठाया। अपनी आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' के गानों पर जमकर किया डांस। दर्शकों से की फिल्म देखने की अपील, देखें VIDEO#ZaraHatkeZaraBachke #Bollywood… pic.twitter.com/rhANegafi8
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2023
सारा ने किए महाकाल के दर्शन
बता दें कि इंदौर पहुंचने के पहले फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचीं थी। सारा अली खान ने मंदिर में महाकाल के दर्शन के बाद विधि-विधान से पूजा की। वह मंदिर प्रबंधन की ओर से तय किए गए परिधान साड़ी में मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए। आधे घंटे तक बाबा महाकाल की भक्ति में लीन रही।
ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दरबार में सारा अली खान, भस्म आरती में हुईं शामिल; देखें Video
2 जून को रिलीज होगी फिल्म
सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेरकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के अब तक कई गाने फैंस के सामने आ चुके हैं। सारा अली खान ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं।