ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

नहीं रहे तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर Delhi Ganesh, 80 साल की उम्र में निधन; 400 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

चेन्नई। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बढ़ती उम्र की वजह से कई हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे। जिसके बाद 9 नवंबर, 2024 (शनिवार) को 80 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया का अलविदा कह दिया। उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे महादेवन ने की है। दिल्ली गणेश ने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। दिल्ली गणेश को आखिरी बार कमल हासन के साथ फिल्म ‘इंडियन 2’ में देखा गया था।

गणेश के बेटे ने दी जानकारी

दिल्ली गणेश के बेटे महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिता जी दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।’

दिल्ली गणेश के बारे में जानें

  • दिल्ली गणेश का जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने साल 1976 में आइकॉनिक डायरेक्टर के. बालचंदर की फिल्म ‘पट्टिना प्रवेशम’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
  • अपनी फिल्मी जर्नी में उन्होंने 400 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया था।
  • उनकी सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में ‘सिंधु भैरवी’ (1985), ‘नायकन’ (1987), ‘माइकल मदाना काम राजन’ (1990), ‘आहा..!’ जैसी फिल्मों में अभिनय शामिल है।
  • तमिल सिनेमा में दिल्ली गणेश के योगदान को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उन्होंने ‘पासी’ (1979) में अपने प्रदर्शन के लिए तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार विशेष पुरस्कार जीता।
  • कला में उनकी उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए उन्हें 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा प्रतिष्ठित कलाईमामणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वे आखिरी बार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आए थे।
  • फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया।
  • एक्टर का असली नाम Ganesan था, लेकिन प्रोफेशनली उन्हें दिल्ली गणेश नाम से जाना जाता था।
  • फिल्मों में आने से पहले एक्टर दिल्ली की एक थिएटर मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के मेंबर थे।
  • फिल्मों में आने से पहले गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें- कंगना की नानी का निधन : कुछ दिन पहले आया था ब्रेन स्ट्रोक, एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट- ‘हमारे डीएनए में आप…’

संबंधित खबरें...

Back to top button