ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर से निकला वैदिक विज्ञान आधारित कपड़ों का ब्रांड

ग्रह और नक्षत्रों के अनुसार बन रहीं ड्रेसस

संतोष जैन-ग्वालियर। आजकल लोगों में वास्तु और ज्योतिष का क्रेज बढ़ रहा है। इसको देखते हुए ग्वालियर के युवा ने वैदिक, ज्योतिषीय चार्ट, उनके अंकशास्त्र और हस्तरेखा विज्ञान का उपयोग कर अनुकूलित कपड़े बनाने का काम शुरू किया है। यह कपड़े वैदिक काल के परिधानों के अनुरूप और प्रतीकों से अलंकृत हैं। इनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपए से 4 लाख रुपए तक है। सुंदरलाल पटवा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे राजेंद्र प्रकाश सिंह के पौत्र 26 वर्षीय आर्यप्रताप सिंह ने यह काम शरू किया है। इसमें उनके साथ चीफ डिजाइन ऑफिसर आंचल शामिल हैं। उनकी टीम में भारत के कई मॉडल निधि, प्रतीक्षा, आर्यन, जसमीत तथा अफ्रीका के एमॉस, इस्माइल, केपालीना व फैजा शामिल हैं।

ग्राहक से डेटा लेकर बनाते हैं कपड़े

आर्यप्रताप के अनुसार वे ग्राहक का डेटा प्राप्त कर जन्मतिथि, स्थान और समय, हथेलियों की तस्वीरों के आधार पर ज्योतिष अनुसार कपड़े का रंग, रत्न, धातु, गैर-धातु आदि से पर्सनल ड्रेस तैयार करते हैं। हम अपने कपड़ों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग सोशल मीडिया, वेबसाइट और इंस्टा पेज के माध्यम से कर रहे हैं।

चंबल में की शूटिंग: आर्यप्रताप ने बताया कि हमने अपने कपड़ों की ब्रांडिंग के लिए शूटिंग चंबल में इसलिए की क्योंकि इसकी छवि लोगों में दस्यु क्षेत्र के रूप में रही है, जबकि चंबल की वादियों में सुंदरता भी है।

चीन और इटली के कपड़े का उपयोग

कंप्यूटर साइंस में बीई करने वाले आर्यप्रताप ने इसरो के आईआईआरएस में एक साल अंतरिक्ष विज्ञान में ट्रेनिंग भी की है। उन्होंने बताया कि इसमें Gucci, Prada, Hermès आदि जैसी गुणवत्ता बनाए रखने के लिए चीन और इटली की कंपनियों से आयातित कपड़े का उपयोग करते हैं।

रामायण से मिली प्रेरणा

आर्यप्रताप के अनुसार उन्हें इस क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा रामायण पढ़ने और देखने के बाद मिली, जिसमें जब बाली शरीर त्याग रहे थे तो सुग्रीव ने उन्हें विजय माला पहनाई, जिसमें लगे नग शक्ति प्रदान करने वाले थे। उसे पहनने वाला कभी परास्त नहीं होता। हमारे वैदिक कपड़ों से भी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।

कुछ दिनों बाद हमें अच्छे ऑर्डर मिलेंगे

अभी हमारे ब्रांड को शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए है। हम उन्हें केवल बॉलीवुड स्टार व स्पोर्ट्समेन्स के लिए तैयार कर रहे है। तीन बड़ी सेलिब्रिटीज के डिजाइनर हमारे संपर्क में है। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में हमें अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। -आर्य प्रताप सिंह, सीईओ ‘गॉड’

संबंधित खबरें...

Back to top button