
इंदौर। जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा में इंदौर के वेद लाहोटी ने ऑल इंडिया रैंक (AIR)-1 हससिल की है। उन्हें कुल 360 में से 355 मार्क्स मिले हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। एमपी जोन में मान्य जैन ने टॉप किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 75 आई है। इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में से 332 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर हैं, जबकि देश में सातवें स्थान पर हैं। शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी मद्रास जोन से हैं।
टॉप 500 में सबसे ज्यादा मद्रास जोन से
आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं। शीर्ष 500 सफल अभ्यर्थियों में से 145 आईआईटी मद्रास जोन के हैं, इसके बाद 136 आईआईटी बॉम्बे जोन से और 122 आईआईटी दिल्ली जोन के छात्रों को सफलता मिली है।
इंदौर के वेद बोले- पढ़ाई के लिए घंटों की गिनती नहीं की
दिल्ली जोन से परीक्षा देने वाले इंदौर के वेद ने कहा, मैंने इन अंकों को पाने के लिए कुछ भी असाधारण नहीं किया। मैं निरंतरता के साथ परीक्षा की तैयारी करता रहा और कोचिंग शिक्षकों के मार्गदर्शन का पालन किया। वेद ने पीपुल्स समाचार को बताया- मैंने पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए डेली, वीकली और मंथली प्लान पर ध्यान केंद्रित किया और पढ़ाई के घंटों की कभी गिनती नहीं की। वेद आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग करने की इच्छा रखते हैं, जो उनकी रुचि का क्षेत्र है।
मुंबई जोन की द्विजा ने कहा- कठिनाइयों से घबराना नहीं है
द्विजा ने कहा कि जेईई की तैयारी के दौरान घबराना नहीं है। उन्होंने बताया कि कई बार मार्क्स कम आएंगे, लेकिन आपको हताश नहीं होना है। तैयारी के दौरान आपको यह देखना होगा कि पढ़ाई में आप किस जगह कमजोर हो, उनका पता लगाना होगा, उन्हें सुधारना होगा। टीचर्स को फॉलो करिए, ताकि तैयारी को सही दिशा मिल सके। द्विजा इससे पहले आईआईटी मेन में ऑल इंडिया 58 रैंक हासिल कर चुकी हैं। वे जेईई मेन जनवरी सेशन में ऑइंडिया टॉपर भी रही हैं।
भोपाल के आदित्य राज को मिली एआईआर 412
परीक्षा में भोपाल से आदित्य राज कौशल ने ऑल इंडिया रैंक (एआईआर)412 लाकर शहर में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं भोपाल से दूसरे स्थान पर केशव गर्ग ने बाजी मारी, उन्हें ऑल इंडिया रैंक 417 मिली। तीसरे स्थान पर अद्वितेश कटारे रहे, जिन्हें ऑल इंडिया रैंक 743 मिली। चौथे स्थान पर शिवेन वाजपेयी 743वीं रैंक व पांचवें स्थान पर राथर्व राठौर 895 रैंक पाने में सफल रहे। इन सभी सफल प्रतिभागियों का जेईई के लिए यह पहला प्रयास था। टॉप-5 में आने वाले यह छात्र आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करके अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।
- 1,86,584 स्टूडेंट्स ने एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन कराया था
- 1,80,200 छात्र जेईई एडवांस्ड के दोनों पेपर में शामिल हुए
- 48,248 स्टूडेंट सिलेक्ट हुए हैं परीक्षा में
- 7,964 छात्राएं सफल हुई हैं
- 07 विदेशी छात्रों ने इस साल यह परीक्षा उत्तीर्ण की
- 179 भारतीय प्रवासी नागरिक (ओसीआई) भी सिलेक्ट हुए हैं
परीक्षा में टॉप-10
नाम जोन अंक
वेद लाहोटी दिल्ली 355
आदित्य दिल्ली 346
भोगलपल्ली संदेश मद्रास 338
रिदम केडिया रुड़की 337
पुट्टी कुशल कुमार मद्रास 334
राजदीप मिश्रा बॉम्बे 333
द्विजा पटेल बॉम्बे 332
कोडुरु तेजेश्वर मद्रास 331
ध्रुवीन हेमंत दोशी बॉम्बे 329
अल्लादाबोइना मद्रास 329