
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज बारिश के बीच असीरगढ़ में पहाड़ी से उतर रही वैन पर पत्थर और मलबा गिरने से वह अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि, 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर के मोमीनपुरा से एक ही परिवार के 16 सदस्य वैन (MP-68 C-2832) से ईद के त्योहार पर पिकनिक मनाने असीरगढ़ गए हुए थे। तभी अचानक मौसम खराब होने और तेज बारिश के कारण परिवार वापस लौटने के लिए निकला। इस दौरान पहाड़ी से वैन पर पत्थर और मलबा गिरा गया। जिससे वैन अनियंत्रित हो गई और 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
मौके पर पहुंचे एसपी
हादसे के दौरान पीछे से आ रहे कुछ पर्यटकों ने वैन को गिरते देखा और मदद के लिए लोगों को बुलाया। पुलिस और प्रशासन की टीम लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। सभी को रस्सी की मदद से खाई से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने बुरहानपुर कलेक्टर को लगाई फटकार, बोले- सामने देखें, शहर में बच्चा भीख मांगता है तो शर्म की बात है
हादसे में दो महिलाओं की मौत
इस हादसे में लेलातुननिशा (45) पिता जाबिर की मौत हो गई, जबकि जिला अस्पताल से निजी अस्पताल ले जाते समय हिना खातून (28) ने दम तोड़ दिया। ये घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है।
ये हुए घायल
घायलों में मोहम्मद कामरान (7 वर्ष), मोहम्मद सिद्दीक (32 वर्ष), आयशा तरनूम (25 वर्ष), मोहम्मद अली (35 वर्ष), असीना मोहम्मद उमर (5 वर्ष), लुकमान पिता जावेद (15 वर्ष), फैजान पिता मोहम्मद अली (12 वर्ष), मोहम्मद जैद (14 वर्ष), मोहम्मद अयान (11 वर्ष), रहमातुनिसार पति असलम (44 वर्ष), रिफा फातमा (13 वर्ष), जाविद अली (42 वर्ष), नजिया खातून (32 वर्ष), असलान पिता मोहम्मद अली (3 वर्ष) शामिल है।